चिकित्सक में संक्रमण मिलने के बाद जिले के दो सरकारी अस्पताल बंद

आगरा के सैंया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के एक चिकित्सक में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद उनके संपर्क में रहे 10 चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के 27 कर्मियों को क्वारंटीन किया गया है। ये चिकित्सक एसएन मेडिकल कॉलेज, सैंया और सीकरी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पिनाहट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के हैं।


सभी एसएन मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर वन (एलटी-1) में कोरोना से बचाव के प्रशिक्षण में शामिल हुए थे। इस थिएटर को भी बंद कर दिया गया है। अब इन 17 लोगों के संपर्क में आए मरीजों और अन्य लोगों की जानकारी की जा रही है।

सैंया में चिकित्सक के संपर्क में रहे छह स्वास्थ्यकर्मियों की भी जांच की जाएगी। सात अप्रैल को एसएन मेडिकल कॉलेज में हुई बैठक में कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक के साथ सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चिकित्सक समेत छह कर्मचारी मौजूद थे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश चौधरी ने बताया कि उक्त सभी कर्मियों के नमूने एक सप्ताह के अंदर लिए जाएंगे।