दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन मरकज की जमात में शामिल हुआ फूलपुर के एक और व्यक्ति पकड़ा गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर परिवार के साथ होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने बाहर से आए जमातियों को शरण देने वाले चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
छानबीन के दौरान शुक्रवार को पुलिस को पता चला कि सरायअब्दुल मलिक गांव निवासी मो. साजिद पुत्र मो. सहादत भी दिल्ली स्थित मरकज जमात में शामिल हुआ था। इस पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर उमेश शर्मा मय पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंचे और उसे घर में ही क्वारंटीन करा दिया। वहीं दूसरी ओर इससे पहले फूलपुर में दिल्ली से आए 11 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था। ये सभी बिहार, दिल्ली, बुलंदशहर व अलीगढ़ के रहने वाले हैं।
पुलिस ने जमातियों को शरण देने में मो. उबैदुल्लाह पुत्र हबीउल्लाह निवासी सरालिली उर्फ खोजापुर, मो. शाहिद अहमद पुत्र मो. अमीन निवासी सरायअब्दुल मलिक, अब्दुल वाहिद पुत्र अब्दुल खालिक निवासी बीरकाजी, मो. सलीम पुत्र नजर मोहम्मद निवासी कोहना कस्बा फूलपुर व मो. शाजिद पुत्र मो. सहादत निवासी सरायअब्दुल मलिक फूलपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।